Kharsawan : प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के बड़ाबाम्बो गांव में पिछले कई महीनों से सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार खराब हो गया है. इससे गांव के लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी होने के बावजूद भी अब तक जल मीनार की मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है. लोगों ने कई बार इसकी सूचना पीएचडी विभाग को दी, लेकिन अब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने पीएचडी विभाग से जल्द ही उक्त जल मीनार की मरम्मत करने की मांग की है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-suhagins-worship-vat-savitri-fast-for-husbands-long-life/">सरायकेला
: सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा, पति की लंबी आयु के लिये रखा व्रत [wpse_comments_template]
खरसावां : बड़ाबाम्बो गांव में सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार खराब

Leave a Comment