Search

खरसावां : अशोका इंटरनेशनल स्कूल में कहानी लेखन व मिट्टी की कला प्रतियोगिता आयोजित

Kharsawan : अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सप्ताह के तृतीय शनिवार को कहानी लेखन प्रतियोगिता व मिट्टी की कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मिट्टी की कला प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए किया गया. वहीं, कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा छह से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया, जिसका प्रसंग भारत की पराधीनता व शोषण रहा. [caption id="attachment_334907" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/ashoka-international-school-1.jpg"

alt="" width="600" height="277" /> कहानी लेखन प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-innocent-fallen-from-safflower-tree-in-chandil-condition-critical/">जमशेदपुर:

चांडिल में कुसुम पेड़ से गिरा मासूम, हालत नाजुक

कहानी लेखन में छात्रों ने भारत के इतिहास का किया वर्णन

मिट्टी की कला प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने काफी रुचि दिखाई व अनेक आकर्षक मिट्टी की कलाकृतियों का निर्माण किया. साथ ही भारत की पराधीनता व शोषण के प्रसंग पर छात्रों ने अपनी कहानियों में भारत के इतिहास और ब्रिटिश शासन द्वारा किए गए अत्याचारों का बखूबी वर्णन किया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रत्येक छात्रों के प्राप्तांक और हाउस के प्राप्त अंक योग के आधार पर किया गया. इस प्रकार प्रथम स्थान पर गांधी हाउस, द्वितीय स्थान पर अशोका हाउस और तृतीय स्थान पर बुद्ध व विवेकानंद हाउस संयुक्त रूप से रहा. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कौशल महतो और रिमी कुमारी द्वारा किया गया. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-22-houses-of-nepali-settlement-which-were-obstructing-the-construction-of-the-third-line-of-the-railway-were-demolished/">आदित्यपुर

: रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण में बाधा बन रहे नेपाली बस्ती के 22 मकान तोड़े गए

ये थे उपस्थित

प्रतियोगिता का निर्देशन व संचालन अशोका इंटरनेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान और विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार द्वारा किया गया. मौके पर सारिका कुमारी ,राजीव कुमार, मनोरमा मिश्रा ,नीलम बाउरी ,विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार ,अंजलि दास, ममता नायक, कृष्ण चंद्र महतो, प्रियरंजन पति गौतम चंद्र दे, ग्रेस बारला ,मिलन बाउरी, परमेश्वर महतो ,पूनम बोदरा एवं बैछेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/preparations-for-the-election-of-jamshedpur-district-bar-association-begin/">जमशेदपुर

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp