Search

खरसावां : कुस्तुईयां गांव में घर के ऊपर गिरा इमली का पेड़, एक युवती घायल

Kharsawan :  खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया पंचायत के कुस्तुईयां गांव में एक घर के ऊपर पेड़ गिरने से एक युवती घायल हो गई. सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम हुई आंधी-तूफान व बारिश से कुस्तुईयां गांव निवासी सिराम पुरती के घर के समीप स्थित एक विशाल पुराना इमली का पेड़ उसके घर के ऊपर गिर गया. जिससे उसका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इमली का पेड़ गिरने से घर के अंदर बैठी सोनीका पुरती के सिर में भी गंभीर चोट लग गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से सोनीका का बासाहातु सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-it-took-24-hours-to-remove-seven-trees-that-fell-in-the-storm-power-supply-restored-on-sunday-morning/">आदित्यपुर

: आंधी में गिरे सात पेड़ों को हटाने में लगे 24 घंटे, रविवार सुबह हुई बिजली आपूर्ति बहाल

अन्य दो घरों को भी पहुंची क्षति 

वहीं, पेड़ के गिरने से अन्य दो घरों को भी क्षति पहुंची हैं, जिसमें अमर सिंह पुरती, सिदिऊ का घर शामिल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुरूनिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सिनी होनहागा व पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी सिद्धार्थ होनहागा ने उक्त गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही आपदा विभाग से मिलने वाले मुआवजे की राशि दिलाने की बात भी कही. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hemant-government-removes-vat-on-petrol-and-diesel-district-president/">जमशेदपुर

: हेमंत सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगा वैट हटाए : जिलाध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp