: एडीएम ने मिलर्स, पंचायत सचिव और शिक्षकों के साथ की बैठक
भागवत का एक-एक प्रसंग ज्ञानवर्द्धक व व्यावहारिक है
alt="" width="360" height="180" /> दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने कहा कि हरि अनंत है, हरि कथा अनंत है. भागवत कथा का रसपान कर उसमें डूबना सीखिये. भागवत कथा का श्रवण करें, जीवन सुख-शांतिमय हो जायेगा. दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने कहा कि कृष्ण रूपी अमृत प्राप्त करना है, भागवत रूपी नदी में उतारना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि परमात्मा को जानने-महसूस करने का एक मात्र माध्यम भागवत कथा है. दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने कहा कि इस दुनिया में जो आया है, उसे एक दिन जाना होगा. न हम कुछ ले कर आये हैं और न हीं कुछ ले कर जाओगे. सिर्फ कर्म ही इस दुनिया मे रहा जाएगा. इसलिए सद कर्म करे. हरि का नाम लें. किसी से सेवा लेते हैं, तो किसी की आप भी सेवा करें. सिर्फ लेने की प्रवृति अच्छी नहीं होती है. दान भी करना चाहिए. किसी को देने में ज्यादा खुशी मिलती है. कृष्णा-उर्धव प्रसंग पर पर भी व्यख्यान दिया. अपनी वाणी को शुद्ब करे. अपने हाथों से कोई भूल हो जाये, तो किसी की सेवा कर पश्चाताप करें. भागवत कथा सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/mamta-banerjees-claim-about-the-presidential-election-said-the-game-is-not-over-yet/">राष्ट्रपति
चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का दावा, बोलीं- खेल अभी खत्म नहीं हुआ है
निकाली गयी आकर्षक झांकी
alt="" width="183" height="300" /> संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान आकर्षक झांकी निकाली गयी. इस दौरान भक्त भाव-विभोर हो उठे. इस दौरन श्रद्धालु कृष्ण भक्ति पर डूबकी लगाते हुए झूम उठे. इस दौरान कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत भजन पेश किया गया. इस दौरान सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी समेत कई अतिथियों को मंच से सम्मानित भी किया गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment