Kharsawan : खरसावां थाना क्षेत्र के देहरीडीह गांव के कुआं में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. मृत महिला की पहचान देहरीडीह गांव के चंद रविदास की पत्नी सरस्वती रविदास उर्फ सरवती देवी (51 वर्ष) के रुप में की गयी है. सरस्वती रविदास सोमवार को अपने घर से निकली थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आई. खोजबीन के दौरान सरस्वती रविदास का शव बुधवार की सुबह उसके घर के पास स्थित कुआं में मिला. परिजनों ने बताया कि सरस्वती रविदास मानसिक रुप से बीमार थी. घर में उसके तीन बच्चे व पति हैं. कुआं में महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी खरसावां पुलिस को दी. इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/kuchai-police-arrested-arkis-youth-with-two-kg-of-ganja/">कुचाई
: दो किलो गांजा के साथ अड़की के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]
खरसावां : सोमवार को घर से निकली महिला की कुआं से मिली लाश

Leave a Comment