Search

खरसावां : लकड़ी लेकर जा रहे ट्रैक्टर को वन विभाग ने किया जब्त

Kharsawan : खरसावां के वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के बोटा के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा. इस मामले में वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार खरसावां वन क्षेत्र के टांकोडीह से लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर सीनी की ओर जाने की गुप्त सूचना ग्रामीणों से वन विभाग के कर्मियों को मिली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Kharsawan-Forest-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-now-villagers-will-be-treated-with-ayurveda-homeopath-and-unani-method/">चाईबासा

: आयुर्वेद, होम्योपैथ व युनानी पद्धति से अब होगा ग्रामीणों का इलाज
इसके पश्चात वन विभाग की टीम ने सीनी के पदमपुर मौजा में सीनी की ओर जाकर लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया, परंतु ड्राइवर भागने में सफल रहा. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया. इस दौरान वनपाल लोदरो हेस्सा, वनरक्षी अमित पटनायक, सोमाय, मनीश, विशाल महतो, त्रिदेव महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp