Kharsawan : खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भी भागवत कथा सुनने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कृष्ण रस में श्रोता झूमते रहे. श्रीधाम वृंदावन से आयी कथा वाचक दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा में जीवन का रहस्य समाहित है. कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है. परमात्मा के सानिध्य पाने का उपयुक्त माध्यम सत्संग है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : रायकेरा विशेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव पर जुटे श्रद्धालु
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है भागवत कथा
कथा वाचक दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने कहा कि किसी भी बहाने मनुष्य को सत्संग में जाना चाहिये. भागवत कथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से परमात्मा का सानिध्य प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि इस कली युग में राम और कृष्ण के नाम से बड़ा कोई चीज नहीं है. इस प्रभु के शरण मे आने से सभी दुःखों का अंत होता है. कार्यक्रम में बाजार से लेकर गांव कस्बे तक से लोग पहुंचे थे. भागवात कथा के श्रवण के दौरान श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो कर प्रवचन सुनते रहे. गए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी में बंद मकान का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी
भागवत कथा सुनने पहुंचे पूर्व विधायक मंगल सोय
भागवत कथा सुनने के लिये पूर्व विधायक मंगल सोय, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कथा वाचक दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने राधा-कृष्ण का अंग वस्त्र दे कर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर धर्म जागरण समिति संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर चंद्र महतो, उपाध्यक्ष राजेश मुखी, सचिव देवाशीष नायक, कोषाध्यक्ष अभिषेक षडंगी, महामंत्री रविंद्र महतो, मंत्री अजय ज्योतिषी, गणेश नायक, राजकुमार महतो, कालीचरण महतो, सनातन जोंकों, कन्हैया कर्मकार, रासबिहारी मंडल, जितेंद्र कुमार, बिकास कुमार, बानेश्वर सिंह मानकी आदि मौजूद थे.