Saraikela/Kharsawan : खरसावां में भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में बताया गया कि भाजपा की सरायकेला-खरसावां जिला कार्यसमिति की बैठक 18 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. बैठक में पार्टी की आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा. दोपहर का भोजन के बाद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में 18 से 20 दिसंबर तक दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : कांड्रा : कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका
कार्यकर्ता प्रशिक्षण में तीन दिनों के दौरान कुल 15 सत्र का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर में जिला के तीनों विस क्षेत्र खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ के करीब 150 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. रात्रि प्रवास भी कार्यक्रम स्थल पर ही होगा. तीन दिनों के दौरान विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरीष्ठ नेता प्रशिक्षण देंगे. बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, राकेश सिंह, सुशील षाडंगी, मनोज तिवारी, अमित केशरी, प्रभाकर मंडल, मंजु बोदरा, संजय सरदार, सूर्या देवी, रानी हेंब्रम, दुलाल स्वांसी, मुजाहिद खान, होपना सोरेन, राजा सिंहदेव आदि उपस्थित थे.