Kharsawan : खरसावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सुपाईसाई गांव में तीन कच्चे मकान के छत गिर गए हैं. इससे लोगों के सामने बारिश के मौसम में रहने का संकट पैदा हो गया है. सुपाईसाई गांव निवासी उदयनाथ प्रधान, शकुंतला देवी व अपराजित प्रधान का कच्चा मकान गिर गया है. मकान गिरने से घर-गृहस्थी का सामान खराब हो गया. मजबूरी में परिवार को टूटे मकान में ही रहना पड़ रहा है. पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण टूटे हुए मकान को बनाने में असमर्थ हैं. लोगों ने आपदा विभाग से मुआवजा राशि की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : महंगाई का सबसे अधिक असर मध्यम व निम्न मध्यम वर्गीय परिवार पर
Leave a Reply