Kharsawan : आदिवासी कुड़मी समाज की खरसावां विस क्षेत्र समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सुशील महतो के नेतृत्व में भारत सरकार के जनजाती मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा से मिल ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कुड़मी-महतो को अनुसूचित जनजाति की सूची में पुन सूचीबद्ध करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि कुड़मी-महतो को अनुसूचित जनजाति की सूची में पुन सूचीबद्ध करने के लिये पिछले कई दशकों से मांग करते आ रहे है. परंतु अब तक मांग पूरी नहीं हो सकी. पिछले दिनों लोस सत्र में अन्य दस जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का विधेयक रखा गया. परंतु कुड़मी जाति को अजजा में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव शामिल नहीं है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-members-of-netaji-subhash-manch-ran-110-km-carrying-the-message-of-netajis-ideals-and-thoughts/">आदित्यपुर:
नेताजी के आदर्श और विचार का संदेश लेकर 110 किलोमीटर दौड़े नेताजी सुभाष मंच के सदस्य ज्ञापन में कहा गया है कि किन कारणों से कुड़मी-महतो को अनुसूचित जनजाति की सूची में पुन सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव नहीं आया ? किस आधार पर कुड़मी-महतो को अनुसूचित जनजाति की सूची में पुन सूचीबद्ध किया जा सकेगा ? ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रुप से ईश्वर चंद्र महतो, रमेश महतो, संजय महतो, कमलेश्वर महतो, महावीर महतो, राजाराम महतो, अमल महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, रामरतन महतो, समीर महतो, जगन्नाथ महतो, सोहन लाल महतो, अशोक महतो, कन्हाई लाल महतो, परमानंद महतो, विजय महतो, जयचांद महतो, कालीचरण महतो, कालीपद महतो, मनोहर महतो, प्रशांत महतो, सुभाष महतो, गोपाल महतो आदि के हस्ताक्षर है. [wpse_comments_template]
खरसावां : आदिवासी कुड़मी समाज ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment