Search

खरसावां : 97वीं जयंती पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Saraikela/Kharsawan : खरसावां नगर समिति ने काली मंदिर सामुदायिक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती मनाई. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी वास्तव में भारत के रत्न थे. वे अजातशत्रु नेता थे और अपनी राजनीतिक उद्यमिता के चलते भारत के गौरव को हमेशा विश्व के मंच पर उठाने का काम किया. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में देश को काफी मजबूत किया. इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन

डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज
समारोह में पीएम आवास योजना के छूटे हुए लोगों को इसका लाभ देने की मांग की गई. संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा की गई. मौके पर नगर समिति के प्रभारी प्रदीप सिंहदेव, नगर अध्यक्ष नयन नायक, सुशील षाड़ंगी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो मुजाहिद खान, जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया मंजू बोदरा, उमेश बोदरा, ज्ञानी साहू, तपन पटनायक, सांबो राउत, जितेन, समीर नायक, कविता पांडेय, उत्तम मिश्रा, संजीव मंडल, लक्ष्मी बराल, बासंती बारिक, मीना देवी, तुलसी दास आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp