alt="" width="297" height="300" /> इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी
प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा! इस दौरान खरसावां से राजखरसावां की ओर जा रही सवारी वैन (छोटा हाथी) के साथ महुलडीह के पास सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों युवकों का पैर टूट गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों और आमदा ओपी पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को पुलिस जीप खरसावां सीएचसी पहुंचाया. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था देखी गई. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर आमदा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व सवारी वैन को भी जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment