Search

खरसावां : सड़क दुर्घटना में कॉलेज से नामांकन करा लौट रहे दो छात्रों का पैर टूटा

Kharsawan : खरसावां-राजखरसावां मार्ग पर शनिवार की देर शाम मुरुमडीह गांव के पास सवारी वैन (छोटा हाथी) व बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार दो युवकों का पैर टूट गया. दोनों युवक चौका थाना क्षेत्र के बांसा गांव के शशांक महतो (18 वर्ष) और रायडीह गांव के संजय मछुआ (19 वर्ष) हैं. जानकारी के अनुसार शशांक महतो व संजय मछुआ चक्रधरपुर के जेएलएन कॉलेज में अपना नामांकन करा कर राजखरसावां के रास्ते घर लौट रहे थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KHARSAWAN-STUDENT-11-297x300.jpg"

alt="" width="297" height="300" /> इसे भी पढ़ें : माओवादी">https://lagatar.in/the-arrest-of-maoist-prashant-bose-and-sheela-marandi-was-the-result-of-a-conspiracy-in-the-naxalite-organization/">माओवादी

प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी नक्सली संगठन में साजिश का नतीजा!
इस दौरान खरसावां से राजखरसावां की ओर जा रही सवारी वैन (छोटा हाथी) के साथ महुलडीह के पास सीधी भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों युवकों का पैर टूट गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों और आमदा ओपी पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को पुलिस जीप खरसावां सीएचसी पहुंचाया. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था देखी गई. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर आमदा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व सवारी वैन को भी जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp