में टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई उग्रवादियों को लगी गोली
DAHAR एप से ड्राप आउट बच्चों को चिह्नित किया जाएगा
कोरोना महामारी के कारण लगभग दो साल तक विद्यालय बंद रहा. वर्तमान में काफी बच्चे स्कूल से बाहर हैं. यह समीक्षा की जाएगी कि कहीं विद्यार्थी ड्राप आउट तो नहीं हो रहे हैं. इसके लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों का मध्य विद्यालयों, मध्य विद्यालयों का उच्च विद्यालयों के साथ मैंपिंग करने को कहा गया है. इससे यह पता लगेगा कि कक्षा पांच पास छात्र का कक्षा छह में, कक्षा आठ पास का कक्षा नौ में तथा कक्षा 10 पास कितने छात्रों ने 11वीं में एडमिशन लिया और कितने ड्राप आउट हुए. आउट ऑफ स्कूल बच्चों समेत अन्य को DAHAR एप से चिह्नित कर नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है.उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा
सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, क्लासरूम की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने समेत अन्य निर्देश दिया है. `स्कूल रूआर-2022’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों, प्रखंडों व जिला को सम्मानित किया जाएगा. जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला स्तर पर जन प्रतिनिधि, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी-सीआरपी समेत अन्य के साथ बैठक कर ई विद्यावाहिनी के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति की समीक्षा की जाए. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/locality-in-jharkhand-1932-khatian-and-planning-policy-it-is-a-river-of-fire-and-has-to-be-drowned/">झारखंडमें स्थानीयता, 1932 का खतियान और नियोजन नीति : इक आग का दरिया है और डूब के जाना है [wpdiscuz-feedback id="3c4jzq8lto" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment