: ध्वजाधारी धाम में महाशिवरात्रि मेले को लेकर तैयारी पूरी,एसडीओ और एसडीपीओ ने लिया जायजा
रक्त का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : अर्जुन मुंडा
समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये आकर्षिणी विकास समिति बधाई के पात्र है. श्री मुंडा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे दूसरों की जिंदगी मिलती है. रक्त का अनमोल है एवं इसका कोई विकल्प भी नहीं है. रक्तदान मानवीय संवेदनों का एक प्रगतिकरण है. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सराहनीय कार्य है. रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए रक्तदान करना चाहिये. शिविर में 205 लोगों ने रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-young-man-crossing-the-road-in-fuldungri-was-trampled-by-the-highway-dies/">जमशेदपुर: फुलडुंगरी में सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने रौंदा, मौत
रक्त दान कर दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं : दशरथ गागराई
alt="" width="360" height="180" /> विधायक दशरथ गागराई ने आकर्षणी विकास समिति (ट्रस्ट) चिलकु की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन कर एक तरह से लोगों को जीवन दान देने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है. उन्होंने कहा कि कहा कि रक्तदान कर ही हम जीवन दान कर सकते हैं. उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे दूसरों की जिंदगी मिलती है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, शैलेंद्र सिंह, उदय सिंहदेव, ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल, सुधीर मंडल, सुधांशु शेखर चौहान, हेमंत मंडल, नव कुमार मंडल, सपन मंडल, लक्ष्मण गांगुली, आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-conversion-of-religion-in-tinplate-nanak-nagar-uproar-sabotage/">जमशेदपुर
: टिनप्लेट नानक नगर में धर्म परिवर्तन कराने का विरोध, हंगामा, तोड़फोड़, लाठी चार्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment