Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई प्रखंड के मरांगहातु गांव में केंद्रीय जनजाती मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने रविवार को गैस वितरण केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा और सुशासन के बल पर आज समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक गरीब कल्याण की योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सुशासन व गरीब कल्याण के लिये कार्य कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भोजन, पानी, आवास, शौचालय, रोजगार आदि की चिंता करते हुए केंद्र सरकार गांव के लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा रही है. मौके पर कहा कि केंद्र सरकार हर घर तक सुलभ तरीके से रसोई गैस पहुंचाने का कार्य कर रही है. उज्वाला योजना के तहत प्रदूषण रहित जीवन जीने की योजना है. पिछले आठ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा. हर क्षेत्र में भारत विश्व में एक नई ताकत के रूप में उभरी है.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा में बोले सुदेश- लोगों को बहकाने और मुद्दों से भटकाने की राजनीति बंद करे सरकार
सुशासन व गरीब कल्याण के लिये कार्य कर रही है केंद्र सरकार
वनाधिकार कानून के माध्यम से गांव के लोगों को जंगलों के प्रबंधन व मालिकाना हक मिलेगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह सारा कार्य उनके मंत्रालय के देखरेख में होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्षो से जंगलों की रक्षा करते आ रहे है. केंद्र सरकार कानूनी तौर पर गांव के लोगों को जंगलों के प्रबंधन का जिम्मा देने जा रही है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस पर गांवों में जा कर ग्राम सभा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वनों को बचाने के लिये सभी की सहभागिता जरुरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को भी चाहिये कि दूसरे राज्य में दूसरो राज्यों में जो अच्छे कार्य हो रहे है, उसे अपने राज्य में भी लागू करे. राज्य सरकारों को चाहिये कि जल्द से जल्द इससे जुड़ी हुई योजनाओं को पूरा करे.
इसे भी पढ़ें : बेरमो: भाजपा फुसरो मंडल की बैठक संपन्न, योग शिविर पर चर्चा
सिकल सेल बीमारी पर कार्य कर रही है जनजाति मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को वर्ल्ड सिकल सेल डे है. इसको लेकर जागरुकता लाने की जरुरत है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह सारा कार्य उनके मंत्रालय के देखरेख में होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश और उनकी इस बीमारी के प्रति गंभीर चिंता पर जनजातीय कार्य मंत्रालय इस बीमारी की जांच, जागरूकता और डाटा एकत्र करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप भी इस बीमारी के बारे में खासकर जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को जानकारी देने में सहभागी बनें. इस दौरान कुचाई की प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, पंचायत समिति सदस्य नारायण प्रसाद, जयंती मुंडा, राजेश हेंब्रम, पोंडाकाटा से मुखिया चुनी गयी अनुराधा उरांव, छोटा सेगोई मुखिया लुदरी हेंब्रम, खरसावां से जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, खरसावां प्रमुख मनेंदर जामुदा, जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, दुलाल स्वांसी, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, डुमु गोप, सत्येंद्र कुम्हार, अमित केशरी, प्रभाकर मंडल, लखीराम मुंडा, लाल सिंह सोय, विश्वजीत प्रधान, मुजाहिद खान, विवेकानंद समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.