Search

खरसावां : गांधी जयंती पर आमदा के खादी पार्क में मेला में खादी व सिल्क के कपड़ों पर 25% तक छूट

Kharsawan : दो अक्टूबर को खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी. मौके पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. गांधी जयंती कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है. गांधी जयंती पर खादी व सिल्क के कपड़ों पर लोगों को विशेष छूट दी जाएगी. खादी से प्रेम करने वाले इस दिन का इंतजार करते हैं. गांधी जयंती की एक खास बात यह भी है कि उस दिन हर कोई खादी का वस्त्र जरूर खरीदता है. इस वर्ष भी खादी बोर्ड के आउटलेट से लेकर खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क में खादी के लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े उतारे गए हैं. राज्य के खादी बोर्ड के जितने भी आउटलेट हैं, वहां कपड़े पर 20 व रेडीमेड पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
खादी पार्क के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि रेशमी साड़ी, कुर्ता, कपड़ा, शॉल, स्टॉल, चादर आदि पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी. साथ ही उत्पादित खादी वस्त्रों में 25 फीसदी तक की छूट है. खादी बोर्ड के आउट लेट में 2300 से लेकर 15 हजार तक के सिल्क के साड़ी उपलब्ध है. यहां खादी के अनेक वस्त्र हैं और तरह-तरह के आइटम हैं. पहली बार महिलाओं के लिए रेशमी बंडी आई है. इस पर भी 25 प्रतिशत छूट है. इसके अलावा तसर सिल्क, मोदी बंडी, मोदी कुर्ता, शर्ट आदि का नया रेंज भी है. मनोज शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 2300 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के सिल्क की साड़ी खादी पार्क में उपलब्ध है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp