Search

खरसावां : बिंज गांव में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

Kharsawan : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खूंटपानी प्रखंड के बिंज गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और खरसावां विधानसभा के प्रत्याशी जवाहर लाल बानरा ने ग्रामीणों के बीच केंद्र से मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि योजनाओं का लाभ किसी के भी द्वारा ग्रामीणों को दिए जाने में किसी भी तरह की अनियमितता बरती जायगी तो शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाई भाजपा करेगी. साथ ही हर गांव में ग्रामीणों के हितार्थ ब्लॉक द्वारा शिविर लगाया जाना है. आप उसमे जाए और अपनी समस्या को दूर करवाएं. शिविर में समस्या का समाधान नहीं निकले तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जानकारी दें. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-teep-organized-a-workshop-on-entrepreneurship-for-school-teachers-and-headmasters/">जमशेदपुर

: टीईईपी ने स्कूली शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए उद्यमिता पर कार्यशाला का किया आयोजन

इन योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

प्रति माह पांच किलो मुफ्त राशन प्रति व्यक्ति, अंत्योदय योजना या पिला कार्ड के तहत एक रुपये किलो में 35 किलो राशन, पीएच योजना या लाल कार्डवालों को प्रति व्यक्ति एक रुपये किलो में पांच किलो राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुफ्त में नये घर का निर्माण, उज्ज्वला योजना में गैस सिलिंडर, मुफ्त शौचालय, मुफ्त में कोविड महामारी से रक्षा के किये टिकाकरण, किसान सम्मान निधि योजना, मुफ्त में आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा, हर घर मे नल की पानी की योजना, प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, जनता को स्वास्थ्य लाभ की योजना, प्रत्येक ब्लॉक में हेल्थ सेंटर खोलने की योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डीएपी खाद में सबसीडी, स्वयं सहायता समूहों में महिला व्यापारियों को जोड़ कर आय का स्रोत बढ़ाना जैसी अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इसे भी पढ़े : मझगांव:">https://lagatar.in/mazagon-eds-action-against-rahul-gandhi-motivated-by-malicious-intent-masoom-raza/">मझगांव:

 राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित- मासूम रजा

ये थे उपस्थित

भाजपा कार्यकर्ता जिला मीडिया प्रभारी सह प्रखंड प्रभारी हेमंत कुमार केशरी, प्रखंड महामंत्री सोनाराम कुम्हार, बूथ अद्यकाशब्सिधेश्वर हायबुरु व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी में बंगाली महाराणा, सपन कुम्हार, मंगल कुम्हार, रायमनी कुमारी, संगीत कुमारी आदि. इसे भी पढ़े : सीआईपी">https://lagatar.in/cip-yoga-practice-is-essential-for-psychological-health-dr-basudev-das/">सीआईपी

: मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास जरूरी : डॉ बासुदेव दास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp