: विधायक अपर्णा और अरूप चटर्जी में सार्वजनिक तू-तू, मैं-मैं
चुनाव आने पर ही दिखाई देते हैं नेता : गुरूवा लोहार
[caption id="attachment_307759" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="375" /> सोलर संचालित जल मीनार को दिखाते ग्रामीण.[/caption] बिटापुर पंचायत के बरजुडीह लौहार टोला में लगाया गया सोलर संचालित जल मीनार भी पिछले एक साल से खराब पड़ा हुआ है. यहां सोलर संचालित जल मीनार का निर्माण पंचायत से किया गया था. जल मीनार के ऊपर लगे सोलर प्लेट में खराबी आने के बाद से ही यहां जल मीनार में पानी नहीं चढ़ पा रहा है. ऐसे में लोगों को पेयजल के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के पानी से उनकी प्यास बुझ रही है. ग्रामीणों ने खराब पड़े जल मीनार की मरम्मती करने की मांग की है. वहीं, गांव के ही गुरूवा लोहार का कहना है कि जब चुनाव आता है तब ये नेता दिखते हैं और हमसे बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं. चुनाव के बाद नेताओं का दर्शन दुर्लभ हो जाता है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/screws-on-vendors-who-charge-arbitrary-price-on-medicines-in-bihar/">बिहार
में दवाओं पर मनमानी कीमत वसूलने वाले विक्रेताओं पर शिकंजा
काफी दूर कुएं से लाना पड़ता है पानी : पानसोरी लोहार
पानसोरी लोहार का कहना है कि जबसे जलमिनार खराब हुआ है महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमें काफी दूर कुआं से पानी लाना पड़ता है. वहीं, करमा लोहार का कहना है कि बिजली के न रहने से रात में बच्चों को पढ़ाई करने में मुश्किल हो रही है. साथ ही जंगल किनारे गांव होने के कारण जंगली जानवर घर के सामने चले आते हैं. अगर हमारी समास्याओं को नजर अंदाज किया जायेगा तो हम सभी बरजुडीह लोहार टोली के ग्राम वासी पंचायत चुनाव में वोट देने से पहले जरूर गहन विचार करेगे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-chona-bhatta-road-turned-into-a-drain-due-to-light-rain/">आदित्यपुर: हल्की बारिश से ही चुना भट्टा रोड नाले में तब्दील [wpse_comments_template]

Leave a Comment