Search

खरसावां: पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ सरायकेला-खरसावां में मतदान शुरू

Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां, कुचाई, राजनगर, सरायकेला, गम्हरिया के विभिन्न बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान के लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है. बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक सरायकेला में 23.42 %, खरसावां-22.89%, कुचाई-21.89%, राजनगर-22.99%,  गम्हरिया-19.27%  मतदान हुआ है. इसे भी पढ़ें: खूंटी">https://lagatar.in/jharkhand-news-khunti-fire-in-police-vehicle-during-patrol-fire-suspected-due-to-short-circuit/">खूंटी

: गश्ती के दौरान पुलिस गाड़ी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

गर्मी के कारण मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे

[caption id="attachment_316298" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/24may.jpg"

alt="" width="600" height="263" /> कुचाई के सीमावर्ती रुगुडीह पंचायत के एक बूथ पर मतदान के लिये पहुंचे मतदाता.[/caption] [caption id="attachment_316299" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/24mayb.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत के एक बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता.[/caption] सभी जगहों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के लिये मतदान किया जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. मतदान के लिये पहुंचे लोग कतार में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. तेज धूप व गर्मी के कारण मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे हैं. इसे भी पढ़ें: सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-24-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।24 मई।पूजा की जगह अब अबु बकर।भुईंहरी जमीन जांच पर कमिश्नर सख्त।JMM-BJP में जुबानी जंग।जापान में छाए पीएम मोदी।ज्ञानवापी पर फैसला आज।समेत कई खबरें और वीडियो।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp