alt="" width="600" height="450" /> योग समारोह में उपस्थित छात्र.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rape-of-a-girl-who-went-to-a-ration-shop-in-bagbera/">जमशेदपुर:
बागबेड़ा में राशन दुकान गयी युवती से दुष्कर्म
एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है योग
वहीं, स्कूल के योग शिक्षक ने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी कुछ सरल और शुरुआती आसन सिखाएं, जो कि लगभग 60 मिनट तक किया गया. आसनों को करने या समझने में परेशानी होने पर योग शिक्षक मदद भी कर रहे थे. साथ ही योग शिक्षक द्वारा योग की कक्षाएं भी दी गई. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि योग एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है. समारोह में सभी विद्यार्थियों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार व खेल शिक्षक और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-officers-and-jawans-performed-yoga-on-international-yoga-day-in-raf-premises/">जमशेदपुर: RAF परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकारियों और जवानों ने किया योग
ये थे उपस्थित
स्कूल के डायरेक्टर सत्यनारायण प्रधान और प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सहित सारिका कुमारी, गौतम चंद्र दे, राजीव कुमार, विकास कुमार, मनोरमा मिश्रा नीलम बाउरी, ओम प्रकाश कुमार, अंजलि दास, ममता नायक बैछेंद्र प्रधान, ग्रेस वारला, मिलन बाउरी, परमेश्वर महतो, पूनम बोदरा, विवेक सतपति, कृष्ण चंद्र महतो व प्रियरंजन पति आदि. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-women-did-yoga-in-ramnagar-on-international-yoga-day/">जमशेदपुर:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामनगर में महिलाओं ने किया योग [wpse_comments_template]

Leave a Comment