Search

खरसावां : जोजोकुड़मा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Saraikela/Kharsawan : खरसावां के तेलायडीह पांचयत के जोजोकुड़मा में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनता के अधिकारों को जनता के द्वार तक पहुंचाने के लिए ही राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत सरकार की ओर से चलाए जाने वाली सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के साथ साथ कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा. जन समस्याओं का सामाधान किया जाएगा. गागराई ने तेलायडीह पंचायत भवन तक जाने के लिए पक्की सड़क, बोरासाई से जेनासाई व बड़ाकुड़म से जोजोकुड़मा तक सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. बीडीओ गौतम कुमार ने विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं के लिए अहर्ता पूरा करने वाले योग्य लोगों से आवेदन करने को कहा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल कर लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई. विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने स्टॉलों का अवलोकन करते हुए लाभुकों में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. शिविर में पेंशन योजना, नया राशन कार्ड, मनरेगा में लेबर कार्ड, फूलो झानो योजना, केसीसी, ई श्रम पोर्टल पर निबंधन, धोती-साड़ी योजना समेत विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों से आवेदन लिया गया. कई बच्चों का अन्न प्रासन्न भी कराया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद प्रधान, मुखिया सुनीता गागराई, बीइइओ बच्चन लाल यादव, ग्राम प्रधान वृंदावन महतो, नव कुमार प्रधान, दुर्योधन प्रधान, बीएओ परशुराम महतो, बीटीएम नीरज श्रीबस्तव, पूर्व मुखिया शंशांक शेखर सिंहदेव, ईश्वर महतो आदि उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KHARSAWAN-APKE-DWAR-SARKAR-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" />

जिला के 5 पंचायतों में आज होगा कार्यक्रम

सरायकेला खरसावां जिले में पांच प्रखंड कुचाई, राजनगर, गम्हरिया, नीमडीह और कुकड़ू के एक-एक पंचायतों में बुधवार को ``आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार`` कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कुचाई के अरुवां, राजनगर के बड़ा सिजुलता, गम्हरिया के बुरुडीह, नीमडीह के सामानपुर व कुकड़ू के कुकड़ू पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इससे संबंध में सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने उक्त प्रखंड वासियों से अपील की कि ``आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार`` कार्यक्रम में उपस्थित हो कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp