Search

खरसावां : नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी युवक रूद्रपुर से गिरफ्तार

Saraikela/Kharsawan : खरसावां पुलिस ने 14 साल की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी को शनिवार को जेल भेजा जाएगा. खरसावां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता ने रुद्रपुर गांव के चंपई तियु के खिलाफ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 18 नवंबर की शाम को खरसावां थाना में मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
प्राथमिकी के अनुसार नौ नवंबर को पीड़िता बकरी चराने गई थी. इस दौरान उसे अकेला में पाकर चंपई तियु ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. 19 नवंबर को पीड़िता की मेडिकल जांच कराई. दूसरी ओर दर्ज प्राथमिकी पर खरसावां थाना की पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम आरोपी चंपई तियु को गिरफ्तार कर लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp