Kharsawan : खरसावां का एक मात्र बस स्टैंड रख-रखाव के अभाव में बदहाल है. वर्ष 2006-07 में नगर विकास विभाग (खरसावां एनएसी) की ओर से करीब 24 लाख रुपए खर्च कर खरसावां के कोटा तालाब के पास बस स्टैंड बनाया गया था. बस स्टैंड में एक यात्री पड़ाव के लिए घर व चहारदिवारी का निर्माण किया गया था, परंतु इसका उपयोग सही ढंग से नहीं हो सका. साफ-सफाई व रख-रखाव के अभाव में यह बस स्टैंड इन दिनों बदहाल है. अब तक इस बस स्टैंड के रख-रखाव या मरम्मत के लिए एक फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं की गई है. यहां यात्री सुविधाओं का भी घोर अभाव है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि स्टैंड के भीतर अब तक न तो वाहन प्रवेश करते हैं और न ही यात्री. इक्का-दुक्का वाहन बस स्टैंड के बाहर ही खड़े रहते हैं. बस स्टैंड में आने वाले वाहन भी स्टैंड के बाहर ही पार्किंग पर लगाते हैं. स्टैंड के चारों ओर घास-फूस के साथ-साथ झाड़ियां उग आई हैं. स्टैंड के अंदर बनाए गए घर में भी रंग-रोगन नहीं हुई है. यह भवन भी बेकार पड़ा हुआ है. स्टैंड के अंदर बनाई गई पीसीसी सड़क भी जर्जर हो गईई है.
बस स्टैंड में बिजली-पानी जैसी मूलभुत सुविधाओं का अभाव
[caption id="attachment_230938" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KHARSAWAN-BUS-STAIND-11-300x169.jpg"
alt="" width="300" height="169" /> बस स्टैंड में बंद बड़ा शौचालय.[/caption] खरसावां के बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. यहां बिजली-पानी तक की व्यवस्था नहीं है. चापाकल भी नहीं गाड़ा गया है. यात्री सेड तक नहीं है. बस स्टैंड के अंदर बनाए गए घर में बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं है. बस स्टैंड के अंदर बनाए गए शौचालय की भी स्थिति बदतर हो गई है. बस स्टैंड बनने के बाद एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं हुई. सरकार की ओर से एक रुपए भी खर्च नहीं किया गया है. अब नया बस स्टैंड बनाने की योजना से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment