Ranchi: विधायक आलोक चौरसिया ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण करते हुए डाल्टनगंज समेत कई जिलों में रहने वाले लोगों की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि कई लोग खासमहल भूमि पर निवास करने के बावजूद अपना वैध स्वामित्व हासिल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण न तो वे अपना घर बना पा रहे हैं और न ही जिनके घर पहले से बने हैं, उन्हें सुरक्षा मिल पा रही है. सरकार इस पर क्या करना चाहती है.साथ ही भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि कृषि योग्य जमीन पर रैयतों का सौ साल से अधिक का कब्जा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सरकार सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण करती है, तो इसे सरकारी जमीन घोषित कर मुआवजे से वंचित कर देती है, जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इन मुद्दों के जवाब में भू राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने घोषणा की कि जल्द ही खासमहल की हजारों एकड़ जमीन को फ्री होल्ड कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रैयतों के नाम से इस जमीन को करने के लिए सदस्य राजस्व परिषद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. अब तक समिति की 3-4 बैठकें हो चुकी हैं और अंतिम बैठक के पश्चात इसे मंत्रीपरिषद की बैठक में पारित किया जायेगा.यह पूरा मामला को 45 दिनों के भीतर निर्णय सरकार ले लेगी.