Search

खतियानधारियों को एकजुट होने की जरूरत : पूर्व मंत्री

बोकारो. चास और चन्दनकियारी के किसानों की बैठक बी बी एम उच्च विद्यालय कुर्रा में हुई. अध्यक्षता गयाराम सिंह चौधरी ने की, जबकि संचालन बिक्रम माहथा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड किसान संघर्ष समिति के संयोजक और पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक ने कहा कि सर्वे सेटलमेंट में व्याप्त गंभीर त्रुटि और विसंगतियों को दूर करने के लिए जाति, धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर समस्त खतियानधारियों को एकजुट होने की जरूरत है । रजक ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की कमजोर मानसिकता के कारण रैयत किसानों पर संकट उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि सेटेलाइट से सर्वे कराने के नाम पर अमर बाउरी ने जनता को दिग्भ्रमित कर झांसा देने का काम किया है. कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि ने सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने की बात कही थी, परन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके पूर्व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चास प्रखंड को छः जोन क्रमशः हरदयाल शर्मा जोन, मनबोध माहथा जोन, लक्ष्मीकांत महतो जोन, शंकरलाल सिंह मांझी जोन, गोविंद महतो जोन और टिकैत मनमोहन सिंह जोन में विभक्त किया गया और सभी के प्रभारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया ,जिसमें हरदयाल शर्मा जोन से जवाहर शर्मा और अरूण महतो, मनबोध माहथा जोन से प्रताप सिंह देव और शत्रुघ्न महतो, लक्ष्मी कांत महतो जोन से बिक्रम माहथा और किरण मांझी शंकरी लाल सिंह मांझी जोन से संतोष सिंह और हरिपद गोप गोविन्द महतो जोन से सचिन महतो प्रभारी बनाए गये. यह भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181983&action=edit">र्व

मध्य रेल के जीएम ने छठ पर रेलवे की तैयारियों का लिया जायजा 
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp