Search

खातियानी रैयत ने बेच दी वकील की जमीन, नगड़ी थाना में FIR के लिए दिया आवेदन

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता लाल ज्ञान रंजन नाथ शाहदेव द्वारा अपनी माता राधिका शाहदेव , बहन मिनाक्षी सिंह और भाभी निक्की शाहदेव के नाम पर खरीदी गयी भूमि को खतियानी रैयतों ने दोबारा बेच दी है. उक्त भूमि दलादिली मौजा के खाता नंबर 45 और प्लॉट नंबर 59 की है. जिसका कुल रकबा 1 एकड़ 8.5 डिसमिल है. ज्ञान शाहदेव ने यह जमीन वर्ष 2017 में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी से खरीदी थी. लेकिन दोबारा उसी जमीन को खतियानी रैयत के अन्य उत्तराधिकारियों ने बिहार के भागलपुर जिले के रोहित कुमार, बोकारो स्टील सिटी के शैलेश कुमार और कांके-बोरेया के कौशलेंदर कुमार शर्मा को बेच दी है. ज्ञान ने आरोप लगाया है कि उक्त भूमि का म्युटेशन करने के नाम पर अंचल ने पचास लाख रुपये घूस मांगा था. इस सबंध में अधिवक्ता ने पूर्व में लिखित शिकायत भी की थी. उसके बाद भी जमीन दलाल ने जालसाजी कर दोबारा जमीन को बेचवा दिया. अधिवक्ता ने दोबोरा जमीन की बिक्री किये जाने के बाद क्रेता और विक्रेता के विरुद्ध प्रथिमिकी दर्ज करने के लिए नगड़ी थाना में आवेदन जमा किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp