New delhi : टोक्यो ओलंपिक की जैवलिन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पहलवानी में सिल्वर पदक विजेता रवि दहिया सहित 12 ऐथलीटों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न , 35 को अर्जुन पुरस्कार सहित 62 खिलाड़ियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सम्मानित किया. देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार समारोह में सबसे पहले नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-
अभिनेत्री">https://lagatar.in/complaint-in-sakchi-police-station-for-registering-sedition-case-against-actress-kangana-ranaut/">अभिनेत्री कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए साकची थाना में की शिकायत
पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
: नीरज चोपड़ा (ऐथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पीआर श्रीजेश (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा ऐथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं.
अर्जुन पुरस्कार पाने वालों के नाम
अरपिंदर सिंह (ऐथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा ऐथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स) शामिल हैं.
द्रोणाचार्य पुरस्कार
पीपी जोसेफ, क्रिकेट कोच सरकार तलवार, कबड्डी कोच असन कुमार,तैराकी कोच डॉ. तपन कुमार ,एथलेटिक्स कोच राधाकऋष्णन नायर पी ,मुक्केबाजी कोच संध्या गुरुंग, हॉकी कोच प्रीतम सिवच,पैराशूटिंग कोच जयप्रकाश नौटियाल,टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment