Ranchi : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर पूरनचंद स्पोर्ट्स सेंटर (एक यूनिट ऑफ पूरनचंद फाउंडेशन) और झारखंड राय यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में एक खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना का विकास करना और शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व को बढ़ावा देना था.
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पूरनचंद फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह न केवल मानसिक और शारीरिक विकास करता है, बल्कि जीवन में अनुशासन और टीम भावना भी लाता है.
मेजर ध्यानचंद का खेल के प्रति समर्पण आज भी प्रेरणा देता है. जैसे वे हॉकी में अपने जादुई खेल से सबका ध्यान आकर्षित करते थे, वैसे ही जीवन में भी लगन और निष्ठा से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है.
झारखंड राय यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संजय कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल तनाव को दूर करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का सबसे सरल माध्यम है. खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन भी प्रसन्न और एकाग्र रहता है.
इस अवसर पर HOD अनुराधा मैम ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा खेल जीवन में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं. छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी समान रूप से आगे आना चाहिए.
Leave a Comment