Khunti : जिले में अफीम कारोबारियों के खिलाफ एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर खूंटी पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए भंडरा मोड़ के पास 1.2 किलो अफीम के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 1.81 लाख रूपया नगद समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार तस्करों में जसवंत दांगी, निवारण टूटी, गोगा प्रधान सीनू नाग और कोंता मुंडा शामिल है.
चतरा से अफीम खरीदने आया था खूंटी
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा जिला का अफीम कारोबारी अफीम खरीदने पतराटोली से आगे भंडरा मोड़ के पास आया हुआ है. उसे अफीम बेचने उस क्षेत्र के स्थानीय अफीम कारोबारी आए हुए हैं. मिली सूचना के आधार पर एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
अफीम कारोबार के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी
एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर चौकी पुलिस अफीम के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पहले बीते 19 अप्रैल को खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अड़की थाना क्षेत्र से एक किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

Leave a Comment