Search

खूंटी : तस्करों के चंगुल से 13 बच्चियों को कराया गया मुक्त

Khunti  : एसपी अमन कुमार के निर्देश पर लापता बच्चे/बच्चियों के बरामदगी व लंबित कांडों के सत्यापन और गिरफ्तारी के लिये खूंटी जिला पुलिस एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई के सदस्यों के साथ संयुक्त टीम गठन कर विशेष अभियान के तहत 15 सितंबर को रवाना किया गया. टीम के द्वारा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित कई जगहों पर लगातार 18 दिनों तक छापेमारी करते हुए खूंटी के विभिन्न थाना क्षेत्र के 10 नाबालिग बच्चे-बच्चियों को बरामद किया गया. इसके अलावे लोहरदगा के 1, चाईबासा के 1 और साहेबगंज के 1 बच्ची सहित कुल 13 बच्चियों को बरामद कर खूंटी लाया गया जिसे बाल कल्याण खूंटी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए स्वास्थ्य जांच करा कर सहयोग विलेज में रखा गया है. इसे भी पढ़ें–खूंटी">https://lagatar.in/khunti-cm-hemant-soren-reached-tourist-place-perwaghagh-with-family/">खूंटी

: सीएम हेमंत सोरेन परिवार संग पहुंचे पर्यटन स्थल पेरवाघाघ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp