Ranchi: झारखंड पुलिस ने पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के उग्रवादी जीदन गुड़िया को मार गिराया है. वह 15 लाख का इनामी उग्रवादी था और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान रखता था. घटना सोमवार की सुबह के करीब 9.08 मिनट की है. पुलिस ने एक एके-47 भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें –देवघर: पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा है दिव्यांग गुड्डू, नहीं है कोई सुध लेने वाला
मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी
जानकारी के मुताबिक पुलिस व सीआरपीएफ के जवान खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में अभियान पर थी. मुरहू के कोयंगसार जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक उग्रवादी का शव बरामद किया. जिसकी पहचान उग्रवादी जीदन गुड़िया के रुप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद किया है. घटना के बाद पूरे इलाके की नाकेबंदी करके पुलिस सर्च अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें –डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान, दुकान बंद रखने का लगाया आरोप
पुलिस के लिए चुनौती बना था जिदन गुड़िया
पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जिदन गुड़िया दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान प्राप्त था. झारखंड पुलिस ने जिदन गुड़िया के ऊपर 15 लाख का इनाम का घोषित कर रखा था. जिदन गुड़िया खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कोंचा गांव का रहने वाला था.पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था जिदन गुड़िया, पुलिस को काफी लंबे समय से थी तलाश.
इसे भी पढ़ें –जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, एक मजदूर की मौके पर ही मौत
इस वर्ष पीएलएफआई के 6 उग्रवादी मारा गया
हाल के कुछ महीनों में झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. इस वर्ष पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन 6 उग्रवादियों को मार गिराया है. जिदन गुड़िया के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पीएलएफआई संगठन को बड़ा झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें –बोकारो: उपायुक्त के आदेश के बाद कंबल वितरण, लेकिन अलाव की व्यवस्था में दिखी लापरवाही