Ranchi/Khunti : जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती के शव को जलाने का भी प्रयास किया है.
यह घटना जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ की है. जहां शनिवार को एक खेत में बने कुंबा में एक अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती नग्न अवस्था में थी और उसका चेहरा बुरी तरह जला हुआ था, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है.
घटना की सूचना के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस युवती की पहचान और मामले की जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुंबा में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर बेरहमी से गला रेत कर युवती की हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए युवती का चेहरा जला दिया गया.