Search

खूंटी : फरार PLFI उग्रवादी कुंदन मुंडा उर्फ मंगा मुंडा गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

Khunti : PLFI उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य कुंदन मुंडा उर्फ मंगा मुंडा को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी एसपी अमन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा के नेतृत्व में  एसएसबी 26 वीं बटालियन के साथ संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की गई. अभियान के दौरान उसके घर की घेराबंदी करते हुए कुंदन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी पर एटकेडीह गांव में बिरसी समद की अपहरण कर हत्या करने और पुलिस टीम पर हमला के साथ सीएलए एक्ट  दर्ज है. इसे भी पढ़ें- घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-six-highways-going-by-loading-sand-on-nh-18-seized-co-and-ghatshila-station-in-charge-took-action/">घाटशिला

: एनएच-18 पर बालू लादकर जा रही छह हाईवा जब्त, सीओ और घाटशिला थाना प्रभारी ने की कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp