Khuti : जिले के सदर थाना के एसआई श्रीकांत को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), रांची ने 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसआई श्रीकांत ने सदर थाना में दर्ज एक मामले को कमजोर करने के लिए घूस की मांग की थी. लेकिन वादी घूस देने को तैयार नहीं था. इसके बाद उसने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. मामले का सत्यापन करने के बाद रांची एसीबी की टीम ने एसआई को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
Leave a Reply