भाई की हत्या कर युवक पहुंचा थाना ,कहा-मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

Khunti : भाई की हत्या कर एक युवक थाना पहुंच गया और पुलिस से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. यह मामला खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार को दो भाईयों ने मिलकर तीसरे भाई की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह गांगू मुंडा गांव से सटे तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे बुधू मुंडा और अच्छु मुंडा मौके पर पहुंचे और धारदार हथियार से वार कर गांगू को मौत के घाट उतार दिया. दोनों भाईयों ने गांगू मुंडा के गर्दन और माथे पर कई बार वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बुधू मुंडा खुद मारंगहादा थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. उसने कहा कि मैंने गांगू मुंडा की हत्या कर दी है. मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. पुलिस ने बुधू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अच्छु मुंडा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
Leave a Comment