Search

खूंटी : कुख्यात उग्रवादी तिलकेश्वर गोप का सहयोगी गिरफ्तार

Arvind singh Khunti : कुख्यात उग्रवादी तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप का सहयोगी सागेन आइंद को गिरफ्तार किया गया है. तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने प्रेस वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी है.बताया गया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप का सहयोगी सागेन आइंद अपने गांव गिरिजा टोली जरियागढ़ के आसपास घूम रहा है. इसे भी पढ़ें-खूंटी">https://lagatar.in/one-dies-again-due-to-thunderstorm-in-peg/">खूंटी

में वज्रपात से फिर एक की मौत इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जरियागढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान गारी गिरिजा टोली के पास जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर इसने अपना नाम सागेन आइंद बताया. उसकी तलाश पुलिस को पहले से थी. इसके विरुद्ध जरियागढ़ और कर्रा थाने में दो मामले दर्ज हैं.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp