Khunti : जिले के सायको थाना क्षेत्र में एक पशु व्यापारी की हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, सायको थाना अंतर्गत बारूपीढ़ी गांव में अज्ञात अपराधियों ने पशु व्यापारी संजय पूर्ति की हत्या कर दी. ये घटना रविवार को हुई. को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पत्थर से कूचकर हत्या कर दी
जानकारी के अनुसार, बारूपीढ़ी गांव निवासी संजय पूर्ति की बलंगा के समीप अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. संजय पूर्ति शनिवार की सुबह अपने घर से रोजाना की तरह निकला था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. रविवार को पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बलंगा के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गयी. फिलहाल मृतक की पत्नी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गयी है.
आपसी विवाद में हत्या की आशंका
पशु व्यापारी की आपसी विवाद के कारण हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. बता दें कि जिले में चार अक्टूबर को ओतोंगओड़ा ग्राम प्रधान की भी हत्या सायको थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.
हत्याकांड का पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया था. लेकिन ग्राम प्रधान हत्याकांड पर पुलिस अब तक कुछ बोलने को तैयार नहीं है. एक सप्ताह में दूसरी घटना है.