Search

Khunti : हथियारबंद अपराधकर्मियों ने बैंक मित्र से दिन दहाड़े लूट लिये साढ़े छह लाख रुपये

Khunti  :  हथियारबंद अपराधकर्मियों ने सोमवार को बैंक मित्र से दिन दहाड़े 6 लाख 60 हजार लूट लिये. यह घटना अड़की थाना क्षेत्र के खूंटी तमाड़ रोड स्थित जारंगा के पास हुई. घटना के बारे खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि बैंक मित्र अनु देवी और मिंटु गुप्ता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अड़की से पैसे लेकर अपने घर सिंदरी जा रहे थे. इसी दौरान जारंगा टर्निंग के पास सीबीजेड बाइक से तीन अपराधकर्मियों ने पिस्तौल लहराते हुए  ओवरटेक कर  बाइक रुकवाई और पैसे छीनकर भाग गये. इसे भी पढ़ें-कार्यशाला">https://lagatar.in/organized-workshop-district-judge-in-charge-said-need-to-make-women-of-remote-areas-aware/">कार्यशाला

का आयोजनः प्रभारी जिला जज ने कहा- सुदूरवर्ती क्षेत्रों की महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत

अड़की थाने में मामला दर्ज

घटना के सम्बंध में अनु देवी और मिंटु गुप्ता अड़की थाने में मामला दर्ज कराया है.वहीं बाइक का नंबर भी दिया जिसका नंबर  JHO1AU 4028 है. बाइक में तीन लोग सवार थे और हथियार लिये हुए थे. इस बीच पुलिस अनुसंधान में बाइक का नंबर फर्जी निकला है. सर्च करने पर यह नम्बर कार का बताया गया. खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार खुद घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp