Khunti : जिले के उलीहातू में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थान में भाजयुमो ने तिरंगा फहराया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष है. क्यों कि देश आजादी का 75 वीं सालगिरह मना रहा है. जिसे यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने `आजादी का अमृत महोत्सव` के तहत `हर घर तिरंगा` अभियान का एलान किया है. उन्होंने बताया कि भाजयुमो के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे झारखंड के 513 मंडलों में 13 से 15 अगस्त तक घर-घर जाकर देश की आन ,बान, शान और हमारे स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को फहराने के लिए प्रेरित करेंगे. पढ़ें - धनखड़">https://lagatar.in/after-dhankhar-west-bengal-does-not-want-a-governor-mamatas-minister-said-chief-justice-should-be-given-the-responsibilities-of-the-governor/">धनखड़
के बाद पश्चिम बंगाल को राज्यपाल नहीं चाहिए, ममता के मंत्री ने कहा, चीफ जस्टिस को राज्यपाल की जिम्मेदारियां सौंप दी जाये
के बाद पश्चिम बंगाल को राज्यपाल नहीं चाहिए, ममता के मंत्री ने कहा, चीफ जस्टिस को राज्यपाल की जिम्मेदारियां सौंप दी जाये
इसे भी पढ़ें - महीने">https://lagatar.in/jio-will-start-5-services-in-1000-cities-by-the-end-of-the-month-preparations-complete/">महीने
के अंत तक 1000 शहरों में 5 सर्विस शुरू करेगी जियो, तैयारियां पूरी
के अंत तक 1000 शहरों में 5 सर्विस शुरू करेगी जियो, तैयारियां पूरी
आजादी का अमृत महोत्सव हम सबों के लिए बहुत मायने
उन्होंने आगे कहा कि आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उसका श्रेय भगवान बिरसा मुंडा, शहीद सिदो कान्हो, वीर बुधो भगत, वीर तिलका माझी, वीर नीलांबर पितांबर आदि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है. जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर डाला. आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर हम सभी इस दिवस को अपने वीर सेनानियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भी समर्पित करते हैं. इसके साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों और देशभक्ति का महत्व समझने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव हम सबों के लिए बहुत मायने रखता है.
इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/fbi-raid-on-former-us-president-donald-trumps-residence-trump-said-he-does-not-want-me-to-contest-in-2024/">पूर्व
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर FBI की रेड, ट्रंप ने कहा, वे नहीं चाहते, मैं 2024 में चुनाव लड़ू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर FBI की रेड, ट्रंप ने कहा, वे नहीं चाहते, मैं 2024 में चुनाव लड़ू
लगाये गये नारे
इससे पूर्व भाजयुमो के कार्यकर्ता धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू में पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गई.इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, भारत माता की जय, जय हिंद जैसे नारों के साथ इस पवित्र स्थल में तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री एवं झारखंड के प्रभारी रवि भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव मुंडा, प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति , खूंटी जिलाध्यक्ष राजेश महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियांका भगत एवं जिले के देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - प्रेम">https://lagatar.in/if-they-come-in-the-way-of-love-then-the-parents-are-removed-from-the-path/">प्रेम
संबंध में आड़े आये तो माता-पिता को रास्ते से हटा दिया
संबंध में आड़े आये तो माता-पिता को रास्ते से हटा दिया
[wpse_comments_template]

Leave a Comment