Search

खूंटी: दो गुटों में झड़प, धारा 144 लागू

Khunti: खूंटी में हिंसक झड़प के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गयी है. शांति कायम करने के लिये रैफ, जिला पुलिस और एसआईआरबी के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस साल मंगलवारी जुलूस निकाला गया था. इसी बीच दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया. फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेकर दोनों पक्षों को एक करने जुट गयी है. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/sharad-pawar-met-modi-said-attaching-sanjay-rauts-property-is-injustice/">मोदी

से मिले शरद पवार, बोले- संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp