Search

खूंटी : सीएम हेमंत सोरेन परिवार संग पहुंचे पर्यटन स्थल पेरवाघाघ

Khunti : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को सपरिवार खूंटी पहुंचे. यहां स्थित पेरवाघाघ में प्राकृतिक सौेदर्य का आनंद उठाया. पेरवाघाघ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर पिकनिक स्थल है, जो कारो की जल धाराओं के तट पर बसा है. सीएम दोपहर बाद पेरवाघाघ पहुंचे. इससे पहले तपकरा शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया. परिवार संग होने की वजह से किसी के भी वहां जाने की मनाही थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/678.jpg"

alt="" width="774" height="1032" />

पर्यटन स्थल के सुंदरीकरण की मांग की गयी

इस दौरान मुखिया पुष्पा गुड़िया व पेरवाघाग के पर्यटन मित्रों ने सीएम से इस स्थल के समुचित विकास की मांग की. बताया कि तोरपा से पेरवाघाघ तक की सड़क का चौड़ीकरण, स्थल का सुंदरीकरण और नदी पर पुल बनाने की जरूरत है. मौके पर डीसी शाशि रंजन, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नितेश कुमार, एसडीएम जितेंद्र मुंडा, एसडीपीओ ओपी तिवारी, पर्यटन मित्र जयसिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/7011.jpg"

alt="" width="774" height="1032" />
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-the-mla-reached-close-to-the-herd-of-elephants/">सिमडेगा

: हाथियों के झुंड के करीब पहुंच गये विधायक जी, बाल-बाल बचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp