Search

खूंटी : सड़क निर्माण में लगे रोलर को अपराधियों ने फूंका, लेवी विवाद की आशंका

Khunti :  रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव के पास सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की इस घटना में रोड रोलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, यह रोड रोलर शिव कुमार साहू कंस्ट्रक्शन कंपनी (एसकेएस कंपनी) का था, जो इन दिनों खूंटी-सिमडेगा सड़क के मरम्मत कार्य में लगा हुआ है. आग किसने और किस मकसद से लगाई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस को आशंका है कि लेवी (रंगदारी) नहीं देने के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें :   JAC">https://lagatar.in/jac-board-geetanjali-became-state-topper-7-students-in-top-10-are-from-indira-gandhi-girls-high-school-hazaribagh/">JAC

BOARD : गीतांजलि बनीं स्टेट टॉपर, टॉप 10 में 7 छात्र हजारीबाग से

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp