Search

खूंटी DC ने वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Khunti: डीसी शशि रंजन ने सोमवार को 6 मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जाता है कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर इसे चालू किया गया है ताकि इसका लाभ सुदूर इलाकों में रहनेवाले ग्रामीणों को मिले.  

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-claimed-5000-billion-fraud-was-committed-from-banks-in-seven-years/78623/">कांग्रेस

ने दावा किया, सात साल में बैंकों से हुई 5000 अरब की ठगी, RBI की रिपोर्ट का हवाला दिया, मोदी सरकार पर हल्ला बोला       

कोरोना से होगा बचाव

इस अवसर पर DC ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले में मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन की शुरुआत की गई है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले योग्य लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन का संचालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  ममता">https://lagatar.in/mamta-appointed-alpan-bandopadhyay-as-chief-advisor-dwivedi-becomes-new-cs/78610/">ममता

ने अल्पन बंदोपाध्याय को बनाया मुख्य सलाहकार, द्विवेदी बने नये सीएस      

ग्रामीणों को मिलेगा टीका

उन्होंने बताया कि टीकाकरण वाहन पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर आम नागरिकों को टीका देगी. जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना जिला प्रशासन का लक्ष्य है. जिले के सभी प्रखंडों सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए चलंत टीकाकरण वाहन उनके घर-घर पहुंचेगा. साथ ही लोगों को टीकाकरण के बाद कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी और दूसरे डोज की जानकारी भी देगा.

लेकिन वास्तविक स्थिति यह है खूंटी में सुदूर इलाकों में पहाड़ और जंगल में नदी-नालों से होकर गांव तक जाना पड़ता है. कहीं-कहीं तो बाइक से जाना मुश्किल होता है. ऐसे में वैक्सीन वैन अपने मंजिल तक कब तक पहुंचेगी, इस पर भी विचार करना जरूरी है.  

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/50-lakh-extortion-sought-from-land-trader-in-the-name-of-shooter-aman-singh-in-ranchi-jail/78947/">रांची

जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी       

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp