Arvind Singh Khunti: खूंटी के नगर भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें डीसी शशि रंजन, एसपी, डीएसपी, एसडीएम, सभी प्रखंडों के सीओ, बीडीओ और थानों के थानेदार शामिल हुए. इसके अलावा विभिन्न अखाड़ा और समितियों के सदस्य शामिल हुए. इसमें कई निर्णय लिये गये. इसमें समितियों के द्वारा प्रशासन को सुझाव भी दिया गया. जिस पर डीसी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया. बैठक में कहा गया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी. रामनवमी जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. प्रशासन की तरफ से ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही समितियों के साथ मिलकर थानेदार और सीओ जुलूस के रूट का मुआयना करेंगे. जहां से जुलूस शुरू होगी और अंत होगा, वहां तक रूट पर विशेष निगरानी टीम की नजर रहेगी. जिसमें जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ 20-20 पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही क्युआरटी टीम का गठन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह
और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम रहेगा. जहां से किसी भी परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी समितियों के पांच-पांच वोलेंटियर की सूची प्रशासन को मुहैया करानी होगी. वहीं रामनवमी के दिन के लिये समितियों ने प्रशासन से दो मंच, झांकी के लिये वाहन, शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ती, पेयजल की सुविधा, एंबुलेंस और सीएचसी को तत्पर रखने की मांग की. जिस पर DC ने संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी मांगे हैं, उन पर अमल करते हुए समिति के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम करें. लोगों से अपील किया कि लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनायें. जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/sharad-pawar-met-modi-said-attaching-sanjay-rauts-property-is-injustice/">मोदी
से मिले शरद पवार, बोले- संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है [wpse_comments_template]
खूंटी: DC ने रामनवमी जुलूस को लेकर की शांति समिति की बैठक

Leave a Comment