Search

मनरेगा दिवस पर खूंटी जिला सम्मानित, सामाजिक अंकेक्षण में अव्वल

Arvind Singh Khunti: मनरेगा दिवस पर खूंटी जिले को उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य में सम्मानित किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई. इसमें संसदीय कार्य ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन एवं मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को सम्मानित किया. साथ ही प्रखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुरहू को सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-  भाजपा">https://lagatar.in/modi-said-to-bjp-workers-said-we-will-modernize-the-country-discussed-about-farmers-women-poor-vote-bank-politics-middle-class-economy/">भाजपा

कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की       
उपायुक्त शशि रंजन ने मिले सम्मान की सराहना की. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों के एकजुट प्रयासों का परिणाम है कि जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने मनरेगा के सफल क्रियान्वयन करते हुए जिले में अधिक से अधिक रोजगार सृजन करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार निष्ठा और सजग प्रयासों से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा. आशा है कि खूंटी जिले के समग्र विकास की ओर अग्रसर होंगे. उप विकास आयुक्त ने बताया कि उपायुक्त के नेतृत्व में मनरेगा का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण में जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा. जिसको लेकर जिले को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-  बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawati-said-there-was-goonda-raj-in-the-sp-government-biased-against-muslims-in-yogi-raj/">बसपा

सुप्रीमो मायावती ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा, सपा सरकार में था गुंडा राज,  योगी राज में मुसलमानों से पक्षपात       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp