से निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट
पर्चा और कंबल बरामद
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इस सूचना पर त्वरित करते हुए सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट पीआर मिश्रा और अभियान एसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम बनायी गयी. टीम संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सिदमा जंगल पहुंची. जंगल में पुलिस को देखते ही पीएलएफआई उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग की तो उग्रवादी पीछे हट गये. वे जंगल और पहाड़ी का फायदा उठा कर भाग गये. मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान पुलिस को मौके से एके 47 की 44 गोली, एक वाकी टॉकी, 5 पिट्ठु बैग, 1 पिट्ठु पाउच, पीएलएफआई का पर्चा, रसीद, चटाई, कंबल और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया. इसे भी पढ़ें- डेढ़">https://lagatar.in/rajesh-has-been-awakening-the-awareness-of-education-among-rural-children-through-mobile-mohalla-class-for-one-and-a-half-year/">डेढ़साल से मोबाइल मोहल्ला क्लास के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे राजेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment