Khunti: रांची यूनिवर्सिटी रांची के बिरसा कॉलेज खूंटी और विद्यासागर यूनिवर्सिटी के सेवा भारती महाविद्यालय झाड़ग्राम के बीच फैकल्टी और स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन बिरसा कॉलेज खूंटी में हुआ. इसमें बिरसा कॉलेज की प्राचार्या जे किड़ो, राज कुमार गुप्ता, मुंडारी विभाग की अध्यक्ष सावित्री कुमारी, नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कोरनेलियुस मिंज, असिस्टेंट प्रोफेसर इंदिरा कोनगाड़ी, असिस्टेंट प्रोफेसर काली मुंडू, असिस्टेंट प्रोफेसर संगीता सांगा, असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनिता टोप्पो, डॉ.सिजरेन सुरीन, चांदमनी हांसदा, मुंडारी विभाग, हिन्दी विभाग, नागपुरी विभाग सहित अन्य विभाग के विद्यार्थी और सेवा भारती महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर नरेन्द्र नाथ मुर्मू, अनिल कुमार हेमरोम, देवव्रत हेमरोम, असिस्टेंट प्रोफेसर अरिंदम साहा और संथाली विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसमें फैकल्टी और स्टूडेंट्स के बीच मुंडारी, संथाली, नागपुरी भाषा-साहित्य, मुंडा और संथाल समुदाय की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति, रीति-रिवाज, वेशभूषा पर विचारों का आदान- प्रदान हुआ. बिरसा कॉलेज खूंटी की प्राचार्या जे. किड़ो ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान होने से एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से दोनों कॉलेज के विद्यार्थी एक दूसरे की भाषा, संस्कृति, आचार-विचार से अवगत हुए.
प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजनों से एकता और सांस्कृतिक विविधता को बनाये रखने में भी बल मिलता है. विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है. मुंडारी विभाग की विभागाध्यक्ष सावित्री कुमारी ने कहा कि फैकल्टी और स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है. राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ अच्छा काम करें और अपनी पहचान बनायें. डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने संथाल समुदाय के इतिहास पर प्रकाश डाला. प्रोफेसर असिस्टेंट काली मुंडू ने संथाली और मुंडारी भाषा के शब्दों में समानताओं पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कोरनेलियुस मिंज ने किया.
इसे भी पढ़ें – AIMPLB ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3