: कमजोर मानसून से परेशान न हों किसान : वरीय वैज्ञानिक
खूंटी : नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी पिता गिरफ्तार
Khunti : खूंटी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सगे पिता पर ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता पर आरोप है कि अपनी बेटी के साथ पहले से छेड़छाड़ करता था लेकिन 4 जुलाई को जब बेटी स्कूल से घर आयी तो घर में पिता अकेले था और पिड़िता की मां मेहमान घर गयी थी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-farmers-should-not-be-troubled-by-weak-monsoon-senior-scientist/">धनबाद
: कमजोर मानसून से परेशान न हों किसान : वरीय वैज्ञानिक
: कमजोर मानसून से परेशान न हों किसान : वरीय वैज्ञानिक

Leave a Comment