Search

खूंटी : नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, आरोपी पिता गिरफ्तार

Khunti :  खूंटी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सगे पिता पर ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता पर आरोप है कि अपनी बेटी के साथ पहले से छेड़छाड़ करता था लेकिन 4 जुलाई को जब बेटी स्कूल से घर आयी तो घर में पिता अकेले था और पिड़िता की मां मेहमान घर गयी थी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-farmers-should-not-be-troubled-by-weak-monsoon-senior-scientist/">धनबाद

:  कमजोर मानसून से परेशान न हों किसान : वरीय वैज्ञानिक

पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अकेले घर में पा कर कलयुगी पिता ने बेटी को हवस का शिकार बनाया. इससे पहले भी पिता ने कई बार छेड़छाड़ करता था और विरोध करने पर मारपीट भी करता था. पीड़िता ने दुष्कर्म की बात अपनी माँ को बतायी और थाने में मामला दर्ज करायी है. पुलिस ने 15/22 के तहत 376/2 पोक्सो 223/504/503/4/6 समेत अन्य धाराओं पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिये भेज दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp