Search

खूंटी : अफीम,डोडा और नगद रुपये के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गये

Arvind singh khunti : खूंटी पुलिस ने 8 किलो 115 ग्राम अफीम, 71 किलो डोडा और 53 हजार नगद के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी मारंगहादा और खूंटी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अफीम और डोडा की खरीद-बिक्री के लिये तस्कर सक्रिय हैं. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-police-confiscated-tractor-including-coal-case-registered/">मेदिनीनगर:

पुलिस ने कोयला समेत ट्रैक्टर किया जब्त, मामला दर्ज इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर सायको थाना क्षेत्र के उबरू गांव के गोलाय मुंडा के घर से 2 किलो 30 ग्राम अफीम, खूंटी थाना के बाड़ा बांडी गांव के राम उरांव के घर से 1 किलो 5 ग्राम अफीम और 71 किलो डोडा और खूंटी थाना के ही  होड़ोंग गांव के कुवर मुंडा और सोहराई पाहन के घर से 3 किलो 850 ग्राम अफीम और नगद 53500 रुपये बरामद किये गये . साथ ही इनलोगों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया. यह छापेमारी जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने की. wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp