Search

BREAKING : खूंटी : विधायकों संग हेमंत सोरेन ने लतरातू डैम में नौका विहार का उठाया लुत्फ, लौटे

Ranchi : झारखंड में सियासी हलचल के बीच शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन समेत यूपीए के विधायकों ने खूंटी के लतरातू डैम का भ्रमण किया. वहां स्थित स्थाई रिजॉर्ट में दिन भर ठहरे. नौका विहार का लुत्फ उठाया. शाम को सभी रांची लौटे. लौटते वक्त सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

बेड़ो के रास्ते रांची लौट रहा विधायकों का काफिला

खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू डैम पहुंचा विधायकों का काफिला अब बेड़ो के रास्ते रांची लौट रहा है. शाम में मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे भी रांची पहुंच रहे हैं.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/9991-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

शाम तक रांची लौट सकते हैं यूपीए के सभी विधायक

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक शनिवार शाम तक रांची लौट सकते हैं. बताया जा रहा है कि शाम में मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है.

बिरदा गांव से आगे मीडिया को नहीं जाने दिया गया

इस बीच एक साथ इतने विधायकों के वहां पहुंचने पर आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. वहां पत्रकारों के जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. खूंटी जिला के बिरदा गांव से आगे मीडिया को नहीं जाने दिया जा रहा है. वहां भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/222-2.jpg"

alt="" width="1018" height="669" />

खूंटी डैम जाने के पीछे का कारण

यूपीए विधायकों के एकजुटता बताया जा रहा है. ऐसा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक तरह से भाजपा के सामने यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि यूपीए के सभी विधायक एकजुट है. इस राजनीतिक संकट के बीच में भी सभी एंजॉयपूर्ण तरीके से समय व्यतीत कर रहे हैं.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/331-3.jpg"

alt="" width="1080" height="504" />

तीन बसों में सवार होकर निकले विधायक, सीएम भी हैं साथ

इससे पहले यूपीए के विधायक तीन बसों में सवार होकर सीएम आवास से निकले. सभी विधायकों को खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बसों में कुल 41 विधायक हैं. विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/2433.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

पिछले गेट से निकली तीनों बसें

बता दें कि मुख्यमंत्रीआवास से बसों के निकलने से पहले पिछले गेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. आशंका जतायी जा रही है कि तीनों बसों को सिमडेगा के रास्ते छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. पुलिस प्रशासन के लाव लश्कर के साथ उत्तर प्रदेश के नंबर की भी गाड़ी नजर आयी.
[caption id="attachment_401347" align="aligncenter" width="634"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ii1.jpg"

alt="" width="634" height="356" /> लतरातू डैम के पास इसी रिजॉर्ट में ठहरे हैं सीएम समेत सभी विधायक[/caption]

अविनाश पांडे शाम साढ़े 7 बजे रांची पहुंच रहे हैं

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे जी आज शाम 7:30 बजे रांची पहुंच रहे हैं.र्चा है कि अविनाश पांडे हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में देर शाम मुलाकात भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/scheme-implemented-in-jharkhand-5000-rupees-will-be-given-for-taking-the-injured-in-a-road-accident-to-the-hospital/">झारखंड

में योजना लागू, सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा 5000 रुपये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp